माता अन्नपूर्णा के दर्शन मात्र से जाने कैसे होती है धन की वर्षा


जौनपुर।  दीपावली के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पार्वती स्वरूपा माता अन्नपूर्णा के दरबार में अन्नकूट सजाया गया। इस दौरान माता का भव्य श्रृंगार किया गया जिसे देखने के लिये मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन बाबा विश्वनाथ ने माता से जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी। लिहाजा आज माता का 56 प्रकार के भोगों से श्रृंगार होता है और कहा ये भी जाता है कि आज जो भक्त माता का दर्शन करता है पूरे साल उसका घर धन वैभव से पूर्ण रहता है।
गौरतलब है कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी कही जाती है जहाँ पार्वती स्वरुप में माता अन्नपूर्णा विराजमान है। पुराणों की माने तो माता के दरबार में खुद बाबा विश्वनाथ ने भी जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी। तभी तो माता के इस दरबार में आने वाले हर भक्त के पूरे साल के भरणपोषण का जिम्मा माँ के हवाले रहता है।
दीपावली की सुबह माता का दिव्य श्रृंगार होता है। इस दौरान 56 प्रकार के व्यंजनों से मां के दरबार में अन्नकूट सजता है। अन्नकूट को देखने के लिए हर साल काफी भीड़ उमड़ती है, हालांकि इस साल कोरोना की वजह से सीमित संख्या में लोग पहुंचे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील