केन्द्र की सरकार अन्नदाता के दमन में जुटी हुई है कांग्रेस किसानों के साथ है खड़ी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस व फ्रन्टल कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा देश में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि कि देश के अन्नदाता आज सड़कों पर ठंड के मौसम पर अपनी मांग के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं लेकिन केंद्र की तानाशाह सरकार गलत तरीके से उनके आंदोलन को दमन करने के लिए वाटर कैनन व बैरीकेटिंग करके उनको रोकने का प्रयास कर रही है जैसे कि वह देश के अन्नदाता नहीं कोई राष्ट्र के दुश्मन है हम कांग्रेस के लोग यह मांग करते हैं कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी लायी 3 काले कानून तत्काल वापस ले। किसान विरोधी इस कानून को तत्काल प्रभाव से वापस न लिया गया तो इसका परिणाम भयानक हो सकता है। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह इंद्रमणि दुबे, पंकज सोनकर, आज़म ज़ैदी,राकेश सिंह डब्बू, शिखर द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, तौकीर खान दिल्लू, सुरेश गौड़, यशस्वी सिंह, इकबाल हुसैन अशरफ अली इश्तियाक आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment