कोतवाली पुलिस को सफलता: मुठभेड़ में असलहा सहित दो बदमाश गिरफ्तार



जौनपुर । थाना कोतवाली पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशो को पिस्टल मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशो के खिलाफ मु.अ.सं. 494/ 20 धारा 307 भादवि के तहत पंजीकृत करके जेल रवाना कर दिया गया है।
इस सन्दर्भ में पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशो के पास से अल्ट्रो कार जिसका नम्बर UP 62 BH 0426 है उसे भी सीज कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्रा के अनुसार बीती रात को भन्डारी स्टेशन के पास तिराहा पर पुलिस गस्त कर रही थी रात्रि में मुखबिर से बदमाशो को आने की सूचना मिली पुलिस ने रोका तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया जबाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गये बदमाशो ने अपना नाम सचिन यादव एवं राजेश सोनकर  बताया इसके अलावां दोनों के खिलाफ  धारा 3/25 आर्म्स का पंजीकृत किया गया है। इसमें सचिन यादव देवगांव आजमगढ़ का निवासी हैं तो राजेश सोनकर हैदरपुर सरायख्वाजा जौनपुर का निवासी हैं।   
    

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील