भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें आन्तरिक लोकतंत्र बचा है - नागेश्वर देव पाण्डेय



जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शाहगंज मण्डल की मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बतौर वक्ता प्रशिक्षण शिविर के काशी क्षेत्र के प्रमुख नागेश्वर देव पाण्डेय जी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र बचा हुआ है और जब तक भाजपा का आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है, देश के लोकतंत्र पर कोई आंच नहीं आ सकती, उन्होंने  कहा की आज देश में लगभग 1650 छोटी-बड़ी पार्टियों में से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके अंदर आतंरिक लोकतंत्र बचा हुआ है। उन्होंने कहा की यदि भाजपा देश का लोकतंत्र बचा कर नहीं रखती तो आज एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बन पाता और यह भी सच है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का आतंरिक लोकतंत्र मजबूत है, इस देश के लोकतंत्र पर कोई आंच नहीं आ सकती, भारतीय जनता पार्टी में नेता अपने कृतित्व, परिश्रम, मेधा, 'परफॉरमेंस' और अपने निर्मल चरित्र के आधार पर बनते हैं, यही कारण है कि यहाँ एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक गरीब का बेटा व पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सब लोगों को पता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य कौन होगा, यह किसी को मालूम नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष वंश, जाति अथवा धर्म के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर तय होते हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, सिद्धांतों और कार्यपद्धति एवं संगठन सरंचना में हमारी भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एक बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली में किसी भी पार्टी का मूल्यांकन तीन चीजों के आधार पर होना चाहिए पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र, पार्टी का सिद्धांत और सत्ता में आने पर सरकार की कार्यपद्धति। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की जनता इन आधारभूत मापदंडों पर राजनीतिक पार्टियों का मूल्यांकन करे। इसी क्रम में दूसरे सत्र में मण्डल खुटहन में खुटहन अध्यक्ष वंशबहादुर पाल के अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुई जिसमें वक्ता के रूप में बोलते हुये नागेश्वर देव  पाण्डेय ने शोशल मीडिया के महत्व पर विस्तार से बताते हुए कहा कि आज का युग शोशल मीडिया का युग है, इस कोरोना काल मे शोशल मीडिया के कारण ही भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से सम्बाद करती रही और कई बार तो वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को सम्बोधित करने का काम भाजपा के नेताओ ने किया। उक्त अवसर पर जिला मंत्री अवधेश यादव, आमोद सिंह, चिंता हरण शर्मा, अमित, जिला कार्यसमिति के सदस्य बेचन , संजीव शर्मा, जितेंद्र सिंह, केशव तिवारी, अजय सिंह, नवनीत सिंह, आजाद पाल सहित तमाम देव तुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,