राज्य सभा सदस्य (सांसद) बनी सीमा को जनपद प्रथम आगमन पर भाजपा करेगी स्वागत
जौनपुर। राज्य सभा के लिये नव निर्वाचित
राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी का प्रथम आगमन अपने गृह जनपद जौनपुर में 6नवम्बर यानी कल हो रहा है। राज्य सभा के लिए निर्वाचित होने पर जिले में हो रहे प्रथम आगमन पर भाजपा ने श्रीमती द्विवेदी के स्वागत सम्मान का निर्णय लिया है।
बतादे कि सीमा द्विवेदी सांसद प्रातः7 बजे लखनऊ से चलकर सुबह जिले की बॉर्डर इटहरा मुंगराबादशाहपुर पहुंचेगी जहां पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। फिर सतहरिया, पवारा, मछ्ली शहर सिकरारा होते हुए दोपहर 12 बजे टी डी कॉलेज बलरामपुर हाल में भाजपा पार्टी द्वारा स्वागत समारोह होगा।
राज्यसभा सांसद मनोनीत होने पर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्त्साह देखा जा रहा है जगह जगह रास्ते में भी कई जगह स्वागत किया जाएगा।
Comments
Post a Comment