स्नातक चुनावः शाहगंज में विद्या सागर सोनकर, बक्शा में रमेश मिश्रा ने भाजपा के लिए मांगा वोट
जौनपुर। स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओ को सम्बोधित करते हुए सोधी ब्लॉक पर विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने मतदाताओं को स्नातक चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों से सबको अवगत कराया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील किया । बक्शा ब्लॉक पर बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने मतदाताओं के साथ बैठक किया। उन्होंने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग केदारनाथ सिंह को प्रथम वरीयता का वोट देकर भारी मतों से बिजई बनाये, चुनाव में वोट देते हुये कोई त्रुटि ना हो इसके लिये उन्होंने मतदाताओ को वोट देने की प्रक्रिया बताई। उक्त अवसर पर ओम प्रकाश जयसवाल, विनय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, सुनील अग्रहरि, भूपेश सिंह, बलबीर गौड़ आदि सम्मानित मतदाता उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment