आज पूरे प्रदेश में सरकार के छुट्टा जानवरों से किसान बेहद परेशान - लीलावती कुशवाहा
मर्यादपुर मऊ । समाजवादी पार्टी की एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब का संविधान आज खतरे में है समता संपन्नता ही लाना समाजवाद है । परंतु आज आर्थिक स्थिति से देश प्रदेश की हालत बहुत ही खराब है पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने कहा कि आज किसान की माली हालत खराब है बाजार में बीज एवं खाद उपलब्ध नहीं है परंतु सरकार झूठे ढिंढोरा पीट रही है कि किसान की हालत बहुत अच्छी है परंतु छुटे जानवरों से किसान परेशान हैं श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने पर ही किसान खुशहाल होगा । गोष्टी को सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,डॉ राम मनोहर लोहिया ने नारा दिया था सोशलिस्ट बाधी गांठ पिछड़े पांवे 100 में 60 पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक को एवं वंचितों की आवाज को हिंसा कराकर सरकार दबा रही है गोष्ठी डॉक्टर रमापति भास्कर डॉ दुधनाथ साहनी शिव कुमार यादव ओंकार शर्मा तेज बहादुर अनिल गौतम राम अवध भंते जी आनंद भंते जी धमबोधी लोगों ने संबोधित किया ।
Comments
Post a Comment