राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी का भाजपा ने किया भव्य स्वागत
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी से नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी का स्वागत जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में संम्पन्न हुई, इसके पूर्व जौनपुर के बॉर्डर इटहरा में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत हुआ, इसके उपरांत मुंगरा बादशाहपुर के नगर पालिका के मैदान में भव्य स्वागत हुआ और उसके बाद मुंगराबादशाहपुर का नगर भ्रमण करते हुए सतहरिया, पवारा, मछली शहर के गंगा पैलेस में स्वागत हुआ,उसके उपरांत सिकरारा चौराहा, लाला बाजार, फतेहगंज, नईगंज, पालीटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ । बलरामपुर हाल में स्वागत भाषण में बोलते हुये तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह ने कहा कि सीमा द्विवेदी को राज्य सभा भेजकर भारतीय जनता पार्टी ने जो महिला को सम्मान दिया है उसके लिए पार्टी को बहुत बहुत साधुवाद, उन्होंने सीमा द्विवेदी से अनुरोध किया कि पहला वेतन राम जन्मभूमि में देने की कृपा करें। स्वागत से अभिभूत सीमा द्विवेदी ने कहा कि मुझे पता भी नही था कि मुझे राज्य सभा भेजा जा रहा है टीवी में चलने से 5 मिनट पूर्व मुझे शीर्ष नेतृत्व द्वारा पता चला कि मुझे राज्यसभा भेजा जा रहा हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो आपकी बहन को राज्यसभा भेजकर मेरा सम्मान बढ़ाया है उसके लिए पार्टी को बहुत बहुत आभार, ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है कि एक छोटे से कार्यकर्ता को भी सबसे बड़ी संसद में भेज जा सकता है, पूर्व विधायक ने कहा कि आप लोग जब भी दिल्ली आए तो अपनी बहन सीमा के यहां ही रुके आपकी बहन का दरवाजा जौनपुर की जनता के हमेशा खुली रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरे द्वारा की हुई किसी भी आचरण से अगर किसी को किसी को पीड़ा हुई है तो मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगती हूँ, और आशा करती हूं कि आप लोग माफ भी कर देंगे, उन्होंने आगे कहा कि जब पेड़ में फल लगता है तो पेड़ की डाली झुक जाती है उसी तरह मैं भी राज्यसभा में जाने के बाद आज से मैं भी विनम्र हो गई हूं, मेरे मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नही बची हैं, जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हूं मैं आपसे आशीर्वाद चाहती हूं कि इसमें सफल रहूँ। उन्होंने आगे कहा कि आपने मुझे 25 की उम्र में ही विधायक बना दिया था और अब 50 की उम्र तक जाते जाते आप लोगो की कृपा से राजसभा सदस्य बन गई हूँ और ये सब सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, रामसूरत बिन्द, पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंघानिया, पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, मल्हनी प्रत्याशी मनोज सिंह, शाहगंज की नगरपालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, सन्त प्रसाद राय, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, पंकज मिश्रा, धनञ्जय सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजू दादा, ज्ञानेन्द्र मििश्रा बब्बू, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, इन्द्रसेन सिंह, अनिल गुप्ता, रोहन सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, संजीव शर्मा, सुधांशु सिंह, सत्यम सिंह, अंजना श्रीवास्तव, मेनका सिंह, पूनम विश्वकर्मा, अंजू सिंह, ऋतु सिंह, अंजू पाठक, विमला सिंह आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही, संचालन जिला महामंत्री अशोक मौर्य ने की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, रामसूरत बिन्द, पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंघानिया, पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, मल्हनी प्रत्याशी मनोज सिंह, शाहगंज की नगरपालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, सन्त प्रसाद राय, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, पंकज मिश्रा, धनञ्जय सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजू दादा, ज्ञानेन्द्र मििश्रा बब्बू, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, इन्द्रसेन सिंह, अनिल गुप्ता, रोहन सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, संजीव शर्मा, सुधांशु सिंह, सत्यम सिंह, अंजना श्रीवास्तव, मेनका सिंह, पूनम विश्वकर्मा, अंजू सिंह, ऋतु सिंह, अंजू पाठक, विमला सिंह आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही, संचालन जिला महामंत्री अशोक मौर्य ने की।
Comments
Post a Comment