कोरोना संक्रमण से अब तक जनपद में 91 मौतें हो चुकी है
जौनपुर। कोरोना का कहर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है नहीं अभी तक बचाव के लिए कोई वैक्सीन ही अस्पतालो में पहुंच सकी है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब जनपद जौनपुर में कोरोना संक्रमण से 91लोगों की मौत हो चुकी है । आज भी जांच,रिपोर्ट आने से पता चला है कि 19 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं।
यहाँ बतादे कि आम जन मानस कोरोना के भय से अब कत्तई भयभीत नहीं है प्रशासन के भी लोग अब कागजी बाजी गरी का खेल करने तक सीमित हो गये है। कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में जो जनता की सहायता करने का दावा करते हुए फोटो वायरल करते रहे अब ऐसे लोग भी विलुप्त नजर आ रहे है।
कुल मिलाकर अब आवाम को कोरोना के बीच जीना पड़ रहा है। हलांकि की लगातार संक्रमण से संक्रमित मरीज मिल रहें है जो संकेत करता है संक्रमण अभी,रूका नहीं है।
Comments
Post a Comment