दीवानी न्यायालय में आयोजित ई लोक अदालत में 46 वादो का हुआ निस्तारण



जौनपुर।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0 पी0 सिंह के निर्देश पर सुलह-समझौते के आधार पर ”पारिवारिक वादों‘‘ के निस्तारण हेतु न्यायालय परिसर में  ‘‘मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों‘‘ के निस्तारण हेतु वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में ‘‘ई-लोक अदालत‘‘ का आयोजन किया गया, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार तृतीय द्वारा ए0डी0आर0 केन्द्र में दीप प्रज्ज्वलित कर ई-लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
इस ई-लोक अदालत में विभिन्न परिवार न्यायालयों द्वारा पारिवारिक विवादों के 33 वादों को निस्तारण हेतु लगाया गया, जिसमें से सभी न्यायालयों द्वारा कुल 30 वादों का निस्तारण कराया गया।
इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी, वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 20 वाद लगाये गये, जिसमें से 16 वादों का निस्तारण कराया गया तथा रू0 77,07,000/ की धनराशि याचीगण को प्रतिकर रूप में दिलायी गयी। इस प्रकार परिवार न्यायालयों द्वारा पारिवारिक मामलों के 30 वाद तथा वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण द्वारा एम0ए0सी0टी0 के 16 वादो सहित कुल 46 वादों का निस्तारण कराया गया।
  इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीशगण अली रजा, प्रहलाद सिंह, सुश्री एकता कुशवाहा, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, मो0 फिरोज व वादकारी उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

बारात में शामिल होने गये दो शत्रुओ के बीच चली गोली से राहगीर हुआ घायल,उपचार जारी मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार