पुलिस ने याता यात जागरूकता के साथ वाहनों का चालान कर वसूला 45000 रूपये

 




जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश में चलाये जा रहे यातायात माह जागरुकता अभियान के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जानरुक करने के लिए स्कूल के बच्चों व पुलिस के जवानों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी । इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर  रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर  जितेन्द्र दुबे व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  एस पी0 सिंह, जौनपुर के द्वारा स्कूल के बच्चों को सोशल डिस्टेशिंग से बैठाकर यातायात नियमों के विषय में सम्बोधित किया गया। अंत में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार द्वारा यातायात नियमों के जागरुकता के विषय में विस्तृत उद्दबोधन करते हुए हेलमेट सीट बेल्ट लगा करके वाहन चलाने व उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने की जानकारी दिया गया तथा उक्त कार्यक्रम में प्रोजेक्टर द्वारा विडियो दिखाकर व यातायात जागरुकता हेतु पम्पलेट का वितरण कर जागरुक किया गया ।


 तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा  हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया, रैली को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए पुलिस लाईन मुख्य द्वार से, वाजिदपुर तिराहा से, जेसीज चौराहा से, टी0डी0 कालेज उत्तरी गेट होते हुए लाईन बाजार से मुड़कर पुनः वापस पुलिस लाईन लायी गयी। जनपद पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 240 चालान व 45000/- रुपये जुर्माना  शुल्क वसूला गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी यातायात  चन्दन राय व यातायात कर्मीयों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार