मल्हनी उपचुनाव: जाने 2017 और 2020 के चुनाव मतदान में क्या है एक रूपता

 



जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में मल्हनी की जनता (मतदाताओं) ने एक चौकाने वाला काम किया है। जो स्थिति मतदान की 2017 में रही कमोबेश वही स्थित 2020 के उप चुनाव में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसा सरकारी आंकड़ा बता रहा है। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि परिणाम किसके पक्ष में संभावित है। 

यहाँ बतादे कि वर्ष 2017 के आम चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,41,017 थी जिसमें से 2,05,958 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सपा नेता पारस नाथ यादव को जीत का सेहरा पहना दिया। उनके निधन के पश्चात जब यहाँ पर 03 नवम्बर 20 को उप चुनाव के लिए मतदान हुआ तो भी मल्हनी के मतदाताओं ने 2017 के आंकड़े के निकट रहते हुए मतदान किया है। उप चुनाव में यहाँ मतदाताओं की संख्या 3,65,013 रही है इसमें से 2,07,089 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यानी 2017 के मतदान संख्या से मात्र 1131 वोट अधिक पोल हुए हैं। 



यह भी एक संयोग ही होगा कि मतदाताओं ने 2017 एवं 2020 के चुनाव में संख्या के मामले में लगभग एक समानता दिखाया है । बता दे जब तक गणना नहीं हो जाती है तब तक घर बैठे गणित बाजी का खेल करने वाले अपने चहेते प्रत्याशी को जीतने का दावा कर रहे हैं। यही नहीं शोसल मीडिया पर एक्जिट पोल भी जारी करते हुए जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। लेकिन मतदाताओं द्वारा 2017 के आम चुनाव  और 2020 के उप चुनाव में जो एक रूपता दिखाई हैं वह परिणाम की ओर संकेत कर रहा है कि क्या होने वाला है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद