कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर में 150 मरीजों के पेसमेकर का किया गया परीक्षण



जौनपुर । कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर एवं इन्फर्टीलर्टी सेन्टर के तत्वावधान में प्रत्यारोपित पेसमेकर की जांच का  निःशुल्क शिविर लगा कर आज 150 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया है। शिविर में जांच करने वाले चिकित्सकों की टीम में कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर के कार्डियक चिकित्सक डा एच डी सिंह के साथ लखनऊ से आये डा चन्द्र प्रकाश ने भाग लिया। 
इस अवसर पर चिकित्सक द्वय ने मरीजों को बताया कि पेसमेकर एक जीवन रक्षक उपकरण है। यह मरीज की अचानक मौत को रोकने में खासा सहायक होता है। पेसमेकर लगे मरीजों को अधिक चुम्बकीय क्षेत्र से दूर रहना चाहिए। ट्रान्सफार्मर एवं विद्युत से दूर रहे तथा मोबाइल आदि को दूर रखना चाहिए। 
यहाँ बतादे कि कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर के द्वारा विगत लगभग दस वर्षों से शिविर लगा कर मरीजों की निःशुल्क परीक्षण किया जा रहा है। 
इस शिविर में जौनपुर सहित प्रतापगढ, सुल्तानपुर, भदोही, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के मरीजों ने आकर अपनी जांच कराया है। शिविर में डा मधू शारदा, कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर की डायरेक्टर सुमन सिंह सहित गगनेन्द्र सिंह, मुमताज, सन्तोष, शैलेन्द्र ने भाग लिया और सहयोगी की भूमिका निभाया है।  

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,