कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर में 150 मरीजों के पेसमेकर का किया गया परीक्षण



जौनपुर । कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर एवं इन्फर्टीलर्टी सेन्टर के तत्वावधान में प्रत्यारोपित पेसमेकर की जांच का  निःशुल्क शिविर लगा कर आज 150 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया है। शिविर में जांच करने वाले चिकित्सकों की टीम में कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर के कार्डियक चिकित्सक डा एच डी सिंह के साथ लखनऊ से आये डा चन्द्र प्रकाश ने भाग लिया। 
इस अवसर पर चिकित्सक द्वय ने मरीजों को बताया कि पेसमेकर एक जीवन रक्षक उपकरण है। यह मरीज की अचानक मौत को रोकने में खासा सहायक होता है। पेसमेकर लगे मरीजों को अधिक चुम्बकीय क्षेत्र से दूर रहना चाहिए। ट्रान्सफार्मर एवं विद्युत से दूर रहे तथा मोबाइल आदि को दूर रखना चाहिए। 
यहाँ बतादे कि कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर के द्वारा विगत लगभग दस वर्षों से शिविर लगा कर मरीजों की निःशुल्क परीक्षण किया जा रहा है। 
इस शिविर में जौनपुर सहित प्रतापगढ, सुल्तानपुर, भदोही, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के मरीजों ने आकर अपनी जांच कराया है। शिविर में डा मधू शारदा, कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर की डायरेक्टर सुमन सिंह सहित गगनेन्द्र सिंह, मुमताज, सन्तोष, शैलेन्द्र ने भाग लिया और सहयोगी की भूमिका निभाया है।  

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

बारात में शामिल होने गये दो शत्रुओ के बीच चली गोली से राहगीर हुआ घायल,उपचार जारी मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार