मजलिसे बरसी 15 नवम्बर को सुबह 10बजे


जौनपुर। पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सै. इकबाल कमर 'शहजादे' की मजलिसे बरसी रविवार 15 नवम्बर को इमामबाड़ा मीर सै. अली इमली तला बलुआघाट में सुबह 10 बजे होगी। पेशखानी तनवीर जौनपुरी, मेहदी शीराजी, सै. कायम रजा रिजवी करेंगे। सोजखानी सै. गौहर अली जैदी व उनके हमनवां पढ़ेंगे। मजलिस को खेताब मौलाना जेनान अस्ग़र मौलाई खेताब करेंगे। अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजार भुवा नौहा व मातम करेगी। यह जानकारी सै. हसनैन कमर दीपू ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर