युवा नेता लकी यादव आज सपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित




   जौनपुर।  समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व पारस नाथ यादव के बड़े पुत्र एवं सपा के युवा नेता लकी यादव को अधिकृत रूप से मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हलांकि पारस नाथ जी के निधन के बाद से ही पार्टी नेतृत्व ने कह दिया था कि उप चुनाव स्व पारस नाथ जी के पुत्र को ही लड़ाया जायेगा। और आज अधिकारिक रूप से पत्र जारी कर दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?