किसानों के प्रति भाजपा सरकार की मानसिकता ठीक नहीं - लीलावती कुशवाहा



जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगा वोट मांगने निकली पार्टी की एमएलसी लीलावती  कुशवाहा ने गोपालापुर, लखमीपुर,जागनपुर भटपुरवा, बक्सा गांव में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब किसानों की जमीन हड़पने के लिए नया कानून ला रही है  किसान अन्न दाता है अपने खून पसीने से कमाकर अमीर गरीब सभी का पेट की भूख दूर करता है । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सरकार का किसानों की प्रति मानसिकता ठीक नहीं है। किसान के बच्चे पढ़ लिखकर आज सड़कों पर ठोकर खा रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता को भ्रमजाल में फंसाकर उलझा दिया है । आज भाजपा की सरकारों ने लोकतंत्र की गला घोंटकर घंटा बजवा दिया। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही  नौजवानो की चेहरे पर मुस्कान आयेगी।इस लिए यह उप चुनाव सेमी फाइनल है इसमें साइकिल वाली बटन दबा कर लकी यादव को विजयी बनाये और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का काम करें। 
वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि नौजवानों महिलाओं की हित में फैसला सपा करती है।आम जनता मन बना चुकी है 2022 में मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव बनेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रपाल यादव ने कहा झूठ बोलने वालों का सफाया जनता उप चुनाव में कर देगी वरिष्ठ नेता पूनम मौर्य ने कहा महिलाओं की सुरक्षा बेटियों की रक्षा सपा सरकार में जितनी मजबूती से हुई है कभी नहीं हुआ पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा के नौजवानों के हाथ में नौकरी सपा सरकार में ही मिलेगी। चौपाल में जितेंद्र मौर्य , भानू मौर्य नन्द कुमार मौर्य, राकेश मौर्य, बुद्बीराम यादव शनी मौर्य, विद्यार्थी अवधेश कुशवाहा भारत यादव राम समुज मौर्य आदि लोगों ने संबोधित किया । चौपाल की अध्यक्षता  प्रभाकर मौर्य ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज