शादी का झांसा देकर सात साल से करता रहा शारीरिक शोषण,अब मामला पुलिस के पास
बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। युवक पिछले 7 साल से शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करता रहा और अब शादी से इंकार कर जानमाल की धमकी दे रहा है।, लोकलाज के कारण युवती अपने मां बाप से यह बात छिपाती रही लेकिन खुद को युवक की व्यूह रचना में उलझता देख उसने माता पिता से सारी बात बताया। पिता ने वाल्टरगंज पुलिस और युवक के पिता से शिकायत की। लेकिन दलित परिवार की फरियाद दबकर रह गयी। मजबूर होकर मीडिया के सामने आना पड़ा। युवती का कहना है कि उसे शादी का वादा किया, अपना वादा निभाये। वहीं पिता ने कहा उसकी बेटी को उसने कहीं का न छोड़ा। अब हम उसे लेकर कहां जाये, समझ में नही आ रहा है। फिलहाल पिता पुत्री ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुये वाल्टरगंज पुलिस से न्याय की फरियाद की है। पीड़िता ने बताया की की मेरे गाँव का एक लड़का मुझे शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक चार साल से शोषण कर रहा था । जब मैने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया मुझे डरा धमका कर मेरा पैसा लिया और मेरी माँ का कान का झाला भी लिया और भी मेरा सामान ले लिया जब मैने कहा की मुझसे शादी करो तो उसने मना कर दिया जब थाने मे कम्पेलेन किया तो थाने वालो ने उसे एक महीने का समय दे दिया शादी करने के लिए जब थाने वाले ने कहा की हम बुलवा देंगे जब मै गई तो नही बुलवाये उसके बाद कई बार थाने पर गई लेकिन नही बुलवाये लड़का शादी से मना कर रहा है।
पीड़िता का पिता
पीड़िता के पिता ने बताया की इन सब के साथ संबंध चल रहा था पुलिस मे कम्पेलेन किया उसने मेरे लड़की से शादी का वादा कर गलत सम्बन्ध किया और अब शादी के लिए इधर उधर भाग रहा है मारने की धमकी दे रहे थे मेरी औरत का चीज भी उठा कर ले गया। वहीं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया की एक लड़की है जिसका आरोप है की कोई व्यक्ति के द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद शादी नही कर रहा है इसकी तहरीर थाने पर मीली है इस पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की करवाई की जा रही है और जो भी साक्ष मिलेंगे उस के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी
Comments
Post a Comment