मल्हनी उप चुनाव: नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कुल छः प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

 


जौनपुर।  मल्हनी उप चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया के तहत आज पांचवे दिन 15 अक्टूबर 20 को राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस सहित कुल 6 प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट स्थित उप जिलाधिकारी के न्यायालय में पहुंच कर पीठासीन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह अब तक मल्हनी उप चुनाव की जंग में आने के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 


आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मिश्रा मंगला गुरु, सुभासपा से श्याम बहादुर ,भारतीय समता पार्टी से नवीन कुमार, निर्दल प्रत्याशी के रूप में पुष्पा देवी  यादव, शालिनी सहाय शामिल है। इसके पूर्व  सबसे पहले बसपा के प्रत्याशी जे पी दूबे, फिर सपा के लकी यादव, निर्दल धनन्जय सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस से सतीश चन्द्र उपाध्याय, वोटर्स  पार्टी इन्टरनेशनल से नवीन कुमार ने  14 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

कल यानी 16अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी इसके बाद नामांकन पत्रो की जांच और नाम वापसी का कार्यक्रम तत्पश्चात मतदान होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,