आयोग ने स्टार प्रचारकों के मानक में किया संशोधन

जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि  निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान होने वाले निर्वाचनो का स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, नैतिक तथा सुरक्षित संपन्न कराने हेतु स्टार प्रचारकों के मानक के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के स्टार प्रचारकों हेतु अधिकतम सीमा 40 के स्थान पर 30 तथा गैर मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों हेतु यह सीमा 20 के स्थान पर अधिकतम 15 होगी, स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी जाने की अवधि अधिसूचना की तिथि से 7 दिनों के स्थान पर बढ़ाकर 10 दिन होगी, समस्त संबंधित की सुरक्षा के दृष्टिगत स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार प्रारंभ करने के न्यूनतम 48 घंटे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रचार की अनुमति हेतु अनुरोध प्रस्तुत किया जाएगा।
                                                       

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,