इंटर्नशिप वर्किंग फ्राम होम आनलाइन प्रोग्राम में डा कमलेश मौर्य का हुआ चयन
जौनपुर। लंदन के मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक वर्षीय इंटर्नशिप वर्किंग फ्रॉम होम ऑनलाइन प्रोग्राम में डॉ कमलेश कुमार मौर्य का चयन. डॉ. कमलेश कुमार मौर्य फैकल्टी एच.आर.डी विभाग वी.बी.एस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर का चयन लंदन के सुप्रसिद्ध मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जतीन पंचोली के नेतृत्व एवम् 7th सेंस मैनेजमेंट कंसल्टिंग एंड ट्रेनिंग लिमिटेड, लंदन के द्वारा सयुक्त रूप से प्रायोजित एक वर्षीय अंशकालिक इंटर्नशिप वर्किंग फ्रॉम होम ऑनलाइन प्रोग्राम में हुआ है। इस प्रकार के इंटर्नशिप में प्रतिभागी को एक वर्ष तक नियमित रूप से विश्व स्तर के प्रशिक्षक द्वारा अलग अलग कार्य कुशलता के कौशल विकास आधारित ट्रेनिंग प्रदान किया जाएगा जिसके सफल होने पर संस्था द्वारा सर्टिफिकेट जारी कर प्रमाणित भी किया जाएगा। बतौर डॉ. कमलेश इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुल तीन चरण के चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा। डॉ. कमलेश के अनुसार वो इस ट्रेनिंग से जुड़ कर यहां से प्राप्त जानकारी और कौशल से अपने संस्था और अपने से जुड़े हुए विद्यार्थियों के विकास में प्रयोग करेंगे।
डॉ. कमलेश ने इस उपलब्धि को सर्वप्रथम अपने विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए कहा की तकनीक के माध्यम से आज के समय में दुनिया भर के शिक्षाविद्, ट्रेनिंग इंस्टट्यूट आदि तमाम विकल्पों से जुड़ कर हम किसी भी उम्र, जगह और दूरी की बाधा को तोड़ कर अपने आप को समसामयिक जरूरतों के मुताबिक तैयार कर सकते है और अपने जीवन को प्रभावशाली बाना सकते है, जरूरत है तो सिर्फ और सिर्फ अपने आप को प्रयासरत रखने की। डॉ. कमलेश ने अपने इस सार्थक प्रयास के लिए पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की मुखिया माननीय निर्मला एस. मौर्या के प्रेरणस्रोत माना। डॉ कमलेश ने इस सफलता पर अपने मां बाप और परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. कमलेश के इस सफलता पर प्रबंध अध्ययन संकाय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी।
Comments
Post a Comment