पेसमेकर की नि:शुल्क जांच कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर पर एक नवम्बर को


 जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर एवं इन्फ़र्टिलिटी सेंटर तथा लखनऊ की संस्था के सौजन्य से कृष्णांजलि ट्रस्ट की तरफ़ से कोरोना  काल में निःशुल्क पेसमेकर की जाँच का आयोजन रविवार 01 नवम्बर को कृष्णा हार्ट केयर पर डाक्टर हरेन्द्र देव सिंह कार्डियोलॉजिस्ट एवं डाक्टर मधु शारद की देख रेख में  पूर्णतया कोरोना के प्रति सतर्कता के साथ आयोजित होग़ा। आप सब जानते है पेसमेकर  एक जीवन प्रदान करने वाली विधा है। सटीक प्रत्यारोपण से मरीज़ की उम्र २० साल तक बढ़ाई जा सकती है। जनपद में लगभग १५०० से २००० पेसमेकर पर जीवन यापन करने वाले मरीज़ों की संख्या होगी। कृष्णा हार्ट केयर कैथ लैब २००९ से पेसमकर  लगा रही है  समय समय पर यह मुफ़्त भी मरीज़ों को लगाई जाती है। यह  शिविर बोस्टन एवं मट्रानिक्स कम्पनी के द्वारा प्रत्यर्पित पेशकर की जाँच करेगा। इस शिविर में जौनपुर भदोही मिर्ज़ापुर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर आज़मगढ़ आदि जनपदों  के मरीज़ों के पेसमेकर की जाँच करेगा। पहले आए पहले पाए की तर्ज पर जाँच। होगी विदित हो की यह जाँच महानगरों में १५००रु में होती है लेकिन यहाँ पर मुफ़्त होगी।  कृपया रेजिस्ट्रेशन पहले करवा ले।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील