कायस्थ महासभा की मांग:लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति जनपद में लगवायी जाये
जौनपुर।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट के आवास पर मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने किया संचालन जिला संगठन सचिव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना कर्मचारी संघ नेता ने दीप प्रज्वलन कर जयंती समारोह शुभारंभ किया। तत्पश्चात वंदे मातरम गीत हुआ।
बैठक में उपस्थित सभी जौनपुर के चित्रांश बंधुओं ने एक स्वर से प्रदेश की योगी सरकार जौनपुर के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से मांग किया कि जौनपुर जनपद के शहर में किसी भी पार्क में भारत रत्न, लोकप्रिय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की एक प्रतिमा स्थापित किया जाए जिससे जनपदवाशी उनके जयंती, पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित करने का मौका मिल सके। इस हेतु शीघ्र ही कायस्थ महासभा ज्ञापन देगा।
मुख्य अतिथि प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर इस देश को एक नई दिशा देने का काम किया था जय जवान जय किसान के नारे से पूरा देश आन्दोलित हो गया था और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के सोच व सपनो को उनके नाती प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलते हुए पूरा करने का प्रयास कर रहे है उनके अंदर शास्त्री जी की छाया लगती हैं।
प्रान्तीय सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि निस्वार्थ सच्चे ईमानदार और कर्मठ करने वाले सादगी की प्रतिमूर्ति परम पूजनीय लाल बहादुर शास्त्री जी हम सभी के सदैव आदर्श बने रहेंगे।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि देश के प्रति उनका जो योगदान है वह हम सभी के लिए प्रेरणा है शास्त्री जी ईमानदारी के पराकाष्ठा थे जिन्होंने ने अपना सब कुछ देश के लिए न्यौछावर कर दिया आज समाज को उनके बताए हुए मार्गो पर चलने की जरूरत है
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, हैप्पी ,जिला मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव राहुल श्रीवास्तव,जिला संगठन सचिव अलोक वर्मा अनुराग श्रीवास्तव सिम्पू ,आतिश श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव औरही, अनुपम श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव कायस्थ राजेश श्रीवास्तव बृजेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव सोनू ,तुसार श्रीवास्तव मनु ,आयुष अस्थाना ओम श्रीवास्तव राज श्रीवास्तव,कायस्थ राजेश श्रीवास्तव,सुलभ श्रीवास्तव,,अनीश श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,अनुज अस्थाना विजय निगम आदि चित्रांश बंधु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment