कुलपति को महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरष्कार मिलने पर शिक्षकों ने ज्ञपित किया बधाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य को नार्वे की संस्था भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों में हर्ष की व्याप्त हैI आज शनिवार को विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने कुलपति को अंग वस्त्रम एवं धार्मिक पुस्तक गीता प्रदान करते हुए बधाई ज्ञापित किया है I मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सिंह ,कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरभ पाल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश भास्कर तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नूपुर गोयल ने अंगवस्त्रम एवं श्रीमद्भागवत गीता की प्रति प्रदान कर कुलपति को बधाई दी I इस अवसर पर डा संदीप सिंह ने कहा कि कुलपति जी को जो यह सम्मान मिला है उससे उनके मान के साथ साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय का भी मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है। कुलपति प्रो. मौर्य ने प्राध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि परिसर में शिक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों के विलंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाएगा I इस अवसर पर कुलपति के निजी सहायक लक्ष्मी मौर्य उपस्थित रहे I
Comments
Post a Comment