जमीनी विवाद में गरीब को जिन्दा कर दिया आग के हवाले,फिर उठा कानून पर सवाल

 




प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने उपाय कर ले लेकिन अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जमीनी विवाद में हत्या आगजनी दिन दहाड़े चल रही है गोलियां तो महिलाओं बेटियों की अस्मत लगभग रोज तार तार हो रही है। अब जनपद में जमीन के विवाद को लेकर जिन्दा जलाने की घटना ने एक दम झकझोर कर रख दिया है। जनपद कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक मजूदर को उसके ही पड़ोसी ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिसमे मजदूर बुरी तरह जल गया जबकि उसको बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी और पुत्र भी झुलस गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति व उसके पुत्र को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर के साढ थानाक्षेत्र के चिरली गांव में शनिवार देर शाम एक युवक राजू सिंह राणा ने दरवाजे के पास चारपाई पर बैठे 40 वर्षीय मजदूर होरीलाल के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेला और आग लगा दी। आग बुझाने के प्रयास में होरीलाल की पत्नी व बेटा भी झुलस गए।

बताया जा रहा है कि मजदूर होरीलाल के दरवाजे के सामने की जमीन पर उसके पड़ोसी राजू सिंह राणा ने कब्जा कर रखा है, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को दोपहर में जमीन के विवाद में दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हुई थी।



ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम करीब सात बजे हाथ में पेट्रोल की पिपिया लेकर पहुंचे राजू सिंह राणा ने दरवाजे के पास चारपाई पर बैठे होरीलाल के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी। लपटों में घिरे पति को देख कर उसकी पत्नी शांता देवी व 14 वर्षीय पुत्र सत्यम ने आग बुझाने की कोशिश की जिसमें वह दोनों भी झुलस गए।

गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी दी, जिस पर क्षेत्राधिकारी रवि सिंह ने जले दंपति व उनके पुत्र को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भिजवाया। एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक प्लाट को लेकर विवाद में एक परिवार के दो लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा आग के हवाले करने के मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?