पीयू स्थापना दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी
जौनपुर। पीयू परिसर स्थित व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग( प्रबन्ध संकाय) द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के स्थापना दिवस एवं गांधी शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर “राष्ट्रपिता बापू जी के आर्थिक एवं सामाजिक दर्शन की प्रासंगिकता” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन हुआ। गांधी व शास्त्री जयंती एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी “आर्थिक कार्यक्रम की मुख्य संरक्षिका प्रो. निर्मला एस. मौर्य, कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय एवं डॉ.संतोष कुमार , पीयू के अनुशास्ता तथा डॉ.राज कुमार जी (पीयू के मुख्य गृह पति) के विशेष सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन से जुड़कर समाज सेवा करने वाले, डॉ. विवेक कुमार निगम, सह आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग, इविंग क्रिश्चियन महाविद्यालय, प्रयागराज (इ के वि वि) थे ।
इन्होने अपने व्याख्यान में राष्ट्रपिता बापू जी के आर्थिक एवं सामाजिक चिंतन पर उद्बोधन प्रदान कर अपने स्नेहाशीष से अभिसिंचित किया । दूसरे विशिष्ट-वक्ता डॉ. रामधीरज जी (गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता ने वर्तमान समय में गांधीवादी विचारधारा की सार्थकता, महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बापूजी के नैतिक और दूरदर्शी आदर्शों के प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के समन्वयक एवं स्वागताध्यक्ष प्रो० (डॉ.) विक्रम देव आचार्य ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम के विषयवस्तु का प्रवर्तन करते हुए गांधी जी के व्यक्तित्व व विचारो को अपने जीवन में अपनाने उसे जीने हेतु संकल्प लेने का आह्वाहन किया । कार्यक्रम संरक्षक एवं अध्यक्ष, अधिष्ठाता, प्रबन्ध संकाय, प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने सभी अथितियों, गणमान्य लोगों छात्रों का अभिनंदन सहित छात्र हित में राष्ट्रपिता बापू जी के साहित्य और वर्तमान समय के संदर्भ में इसकी महत्ता को इंगित किया I कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अथितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनीष प्रताप सिंह ने संचालन तथा सह संयोजक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कार्यक्रम के सारांश को प्रस्तुत किया I कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकायों के प्रमुख, प्राध्यापकगण डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. एस० सी० कुशवाहा, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, सौरभ कुमार सिंह, डॉ. नीरज अवस्थी, गिरिधर मिश्र, डॉ. नितेश जायसवाल, श्री केवल भारती, राहुल प्रताप सिंह आदि सहित डॉ.विदुषी अमेटा (माधव विश्वविद्यालय राजस्थान) एवं विभिन्न विभागों के शोध छात्रों तथा छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया I कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित गणमान्य लोग पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे I
Comments
Post a Comment