स्ट्रीट वेंडरों को रिण देने में पैसे की मांग किया तो होगी कार्यवाही - डीएम

 




जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी, एलडीएम तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर परिषद के साथ स्ट्रीट वेंडरों को दिए जाने वाले ऋण के संबंध में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक की।

    बैठक में जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर ऋण के लिए बैंक आते हैं, उन्हें ऋण देने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रीट वेंडरों का पंजीकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाए, जिससे उन्हें आसानी से ऋण मिल सके। जिलाधिकारी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में अनैतिक पैसों की मांग न की जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?