नियमित करें सर्वोत्तम प्राकृतिक चिकित्सा योगाभ्यास - अचल हरीमूर्ति

 



जौनपुर। महिलाएँ किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित करनें का सबसे सशक्त माध्यम होती हैं इसलिए भारत की प्राचीनतम विधा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों को नियमित और निरन्तर अपनाकर महिलाएँ अपनें पूरे परिवार के साथ सम्पूर्ण समाज को स्वस्थ और खुशहाल बनानें में अपनी महती भूमिकाओं को निभा सकती हैं । यह बातें रसूलाबाद में आयोजित हुए ध्यान योग शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी डा धर्मशीला गुप्ता के द्वारा कही गई है । पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योग के सैद्धांतिक पक्षों में अष्टांग योग की व्याख्या करते हुए प्रशिक्षुओं को सरल व सहज आसनों के साथ सर्वाइवल और स्पोन्डलाइटिस से सम्बंधित विविध प्रकार के व्यायामों को कराते हुए बताया गया कि योगाभ्यास हमारी सर्वोत्तम प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है जिसका नियमित और निरन्तर अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपनी साध्य और असाध्य बिमारियों से निदान पा सकता है ।श्री हरीमूर्ति के द्वारा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वाह्य प्राणायामों के अभ्यासों को कराते हुए बताया गया है कि कोलेस्ट्रॉल, डायबीटीस, मोटापा, बीपी, अनिद्रा जैसी समस्याओं से पूर्णतः समाधान हेतु इन सभी प्राणायामों का अभ्यास हर व्यक्ति को लाभान्वित करता है ।

इस मौके पर महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी डा धर्मशीला गुप्ता, रेनु गुप्ता, विजयलक्ष्मी, शालिनी, श्याम बहादुर यादव, अरविंद पाल, नरेन्द्र गुप्ता, उमा मोदनवाल, गायत्री सहित अन्य साधक उपस्थित रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?