प्रशासन की अपील: मल्हनी उप चुनाव में मतदाता भय मुक्त होकर करें मतदान



 जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विकास खंड बक्शा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रन्नो (दखिनपट्टी) एवं श्री नेपाल इंटर कालेज नेपालनगर में ग्रामीणों को आगामी उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर अपनी इच्छानुसार मतदान करे। किसी के दबाव में अपना मत न दे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान वाले दिन लोग मास्क लगाकर मतदान करने आएंगे। बूथ पर 02-02 गज की दूरी पर गोले एवं सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव की सुरक्षा एवं मतदान प्रक्रिया को कोई भी अराजक तत्व प्रभावित न कर सके इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। बाहर से भी फोर्स मंगाई जा रही है किसी भी दशा में लोगो  मत प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि मतदान प्रभावित करने वाले लोगों की सूचना तुरंत संबंधित थानेदार को दें। पुलिस प्रशासन शांति प्रिय तरीके से चुनाव कराने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इरफान हैदर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,