नये कृषि विधेयक से एक देश एक बाजार का सपना होगा पूरा - संजय सेठ




 
जौनपुर।  भाजपा सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रही है, किसानों को लुभाने वाली घोषणाओं के बजाय प्रधानमंत्री मोदी  का जोर कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर रहा है, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इस दिशा में अनेक कदम उठाये गये हैं। ये बातें राज्यसभा के सदस्य एवं भाजपा नेता संजय सेठ यहाँ पर मीडिया से बात करते हुए कहा है। 
उन्होंने बताया कि संसद में पास हुए कृषि विधेयकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी साथ ही अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी, संजय सेठ ने  कहा कि पहले हमारे किसानों का बाज़ार सिर्फ स्थानीय मंडी तक सीमित था, उनके खरीदार सीमित थे, बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी, इस कारण उन्हें अधिक परिवहन लागत, लंबी कतारों, नीलामी में देरी और स्थानीय माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी, परन्तु अब इन विधायकों से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा, खेती किसानी में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी और किसानों का "एक देश- एक बाजार" का सपना भी पूरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस राजनीतिक दल ने दशकों तक देश पर शासन किया उसने हमेशा किसान को अंधकार और गरीबी में रखा, उन्हें यह बदलाव अच्छा नहीं लगा, वे सड़क से संसद तक इसका विरोध कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिनके शासन में किसानों की हालत बद से बदतर होती गई। विपक्ष द्वारा कृषि विधेयकों को लेकर फैलाए जा रहे झूठ की ये तथ्य खोल रहे हैं कलई। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया और मीडिया प्रभारी आमोद सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

जौनपुर में स्वामित्व योजना के तहत 44355 घरौनियों का वितरण: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण

कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया