पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो ने स्व इन्दिरा गाँधी को याद किया,साथ ही सरदार पटेल को भी नमन किया
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती अवसर पर उनके कृतित्व का भावपूर्ण स्मरण करते हुए नमन् किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फैसल हसन तबरेज ने कहा कि साहस एवं सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व करने वाली, शक्ति एवं स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने देश सेवा में अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था । स्व. श्रीमती इंदिरा जी ने अपनी दूरदर्शिता, बुद्धिमता एवं दक्षता से देशहित में कई अहम निर्णय लिए। संपूर्ण देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही अखंड भारत के निर्माण का सपना साकार हुआ।आज हम अपने नेता का भावपूर्ण स्मरण करते हुए नमन करते हैं। तत्पश्चात सदर विधानसभा के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पिता पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार डॉ जावेद खान के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उक्त अवसर पर लालजीत चौहान, देवव्रत मिश्र, इन्द्रभुवन सिंह, विजय शंकर उपाध्याय,दयासागर राय, बंशीधर शर्मा, शीतला पाण्डेय,सुरेन्द्र वीर विक्रम सिंह बाबा,पंकज सोनकर, लव गुप्ता, आज़म ज़ैदी,नीरज राय, धर्मेन्द्र निषाद,बाबा यादव, उस्मान अली, राकेश उपाध्याय, राजीव सिंह, पप्पू ,नेसार इलाही, शेर बहादुर सिंह, इक़बाल हुसैन, सुरेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन विकास तिवारी ने किया।
Comments
Post a Comment