मतदान जागरूकता के लिए मैराथन दौड़, एडीएम ने दिखाया हरी झंडी


  जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो करंजाकला बाजार से मल्हनी बाजार तक पांच किलो मीटर की रही है । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने 03 नवम्बर को मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील किया। उन्होंने कहा कि इंसान को जिंदगी में ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। सफलता के लिए समय के साथ प्रैक्टिस जरूरी है। उम्र का सही और समय का भरपूर आनंद लेना चाहिए। उन्होंने कहा 03 नवम्बर को सभी काम छोड़कर मतदान केन्द्र पर मतदाता मास्क लगाकर आये तथा सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करें।
  युवाओ ने दौड़ लगाकर निर्वाचन साक्षरता व मतदान करने के लिए सभी को संदेश दिया। मैराथन में 80 वर्षीय शिवमूरत का दौड़ना आकर्षक का केन्द्र रहा जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली। विजेताओं को लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम अवधेश पाल, द्वितीय अर्जुन कुमार, तृतीय संदीप यादव को कप प्रदान कर तथा त्रिभुवन पाल, विवेक, लालू पाल, अवनीश यादव व दिनेश कुमार यादव को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
   जिला क्रीड़ा अधिकारी नसरीन बानो ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेलना जरूरी है। खेलेंगे तभी तो फिट व हिट रहेंगे और सुपर हिट होने के लिए मतदान करना जरूरी है। लायन्स क्लब अध्यक्ष सोना बैंकर ने आभार व्यक्त किया। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, डा विवेक कुमार जौहरी, अनिल गुप्ता ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
 इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला वीरभानु सिंह, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्या, राजेश यादव, मोहम्मद खालिद, राकेश कुमार, अभिषेक बैंकर, आकाश, अनीता मिश्रा, नवनीत सिंह, चन्द्रसेन आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील