चुनावी तैयारियों की समीक्षा में कमिश्नर एवं आईजी जोन ने शान्ति पूर्ण चुनाव कराने का दिया निर्देश



जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर आज वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने एवं  चुनाव की तैयारियों की समीक्षा थाना सिकरारा परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया।
    आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की पूरी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी निष्पक्ष होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने दी जाए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। आईजी वाराणसी रेंज ने निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव वाले दिन बूथों पर भ्रमण करते रहेंगे तथा किसी भी घटना होने की आशंका हो तो तत्काल वहां पर पहुंचकर व्यवस्था को संभालने का कार्य करें। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में बैठक कर गांव के संभ्रांत पांच व्यक्तियों के नाम तथा मोबाइल नंबर अपने पास रखें तथा गांव की स्थिति की पल-पल की जानकारी लेते रहे। किसी भी गांव में कोई गड़बड़ी की सूचना प्राप्त हो तो संभ्रांत लोगों से संपर्क कर वहां की यथा स्थिति की जानकारी प्राप्त करें एवं तत्काल पहुंचकर मामले का निस्तारण करवाएं।
   आयुक्त एवं आईजी द्वारा विकास खण्ड क्षेत्र सिकरारा के राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल ताहिरपुर, प्राथमिक विद्यालय बाॅकी में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि चुनाव की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पुलिस प्रशासन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं जो निर्वाचन पर लगातार निगरानी रखेंगे। निर्वाचन को सकुशल तथा निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई