जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


 जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा 367-मल्हनी विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प की सुविधा होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई कराई जाए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड सिकरारा के आझूराय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शेरवा प्राथमिक विद्यालय खपरहाॅ (सोनपुर), श्री राम इंटर कालेज रीठी में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील की कि चुनाव को लेकर आपस में मतभेद पैदा न करें। गांव में सभी लोग अमन-चैन बनाए रखें तथा भाई-चारे के साथ रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में शांति बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें। मतदान के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान के समय कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद