खरका तिराहा गोली कान्ड के अभियुक्तों को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने करायी गिरफ्तारी



जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित खरका तिराहा गोली कान्ड के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए जौनपुर की पुलिस लाख प्रयासों के बाद भी असफल रही तो लखनऊ की एसटीएफ की टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराते हुए उनके पास से असलहा आदि बरामद किया है। खरका गोली कान्ड मे थाना लाइन बाजर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि एवं 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट का पंजीकृत है जिसमें वान्छित चल रहे अभियुक्त गण घटना के बाद से फरार चल रहे थे। 
आज एसटीएफ लखनऊ पुलिस की टीम उप निरीक्षक सत्येन्द्र बिक्रम सिंह के नेतृत्व में हमराही रविन्द्र यादव एवं दरोगा प्रसाद, उ0नि0 इसरार अहमद खान, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 श्याम प्रकाश, का0 सत्येन्द्र मौर्य, का0 अनुराग सिंह के साथ थाना प्रभारी लाईन बाजार 
के साथ मिल कर गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस टीम के अनुसार सभी अभियुक्तों को पीली कोठी के पास निर्माणाधीन मन्दिर डीह बाबा के पास से गिरफ्तार किया है। 
 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 1. विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 324 सी मीयांपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर मूल निवासी ग्राम बढ़ौना थाना बक्शा जौनपुर जिसकी जामा तलाशी से एक  पिस्टल 32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे का नाम अवनीश पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय पुत्र अमरीश कुमार पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी हुसैनाबाद नीयर कांशीराम समुदायीक भवन थाना लाइन बाजार जौनपुर जमा तलाशी में 500 रूपये बरामद हुआ तथा तीसरे का नाम आकाश सिंह उर्फ हनी निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जौनपुर इसके जामा तलाशी में  एक नीले रंग की स्मार्ट फोन आनर कम्पनी की मिली तथा चौथे ने का नाम उदय प्रताप यादव पुत्र स्व0 रामूरत यादव निवासी बदलपुर कजगाँव थाना लाइन बाजार जौनपुर, इसकी  जामा तलाशी में  एक स्मार्ट फोन सैमसंग कम्पनी का मिला, उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 317/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल सिंह उपरोक्त का पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?