मल्हनी विधानसभा चुनाव सपाइयों के लिए चुनौती हम परचम लहरायेगे:-लाल बहादुर यादव



जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई । उपस्थित सपा जनों  को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जितने भी कार्यक्रम हुए चाहे वह तहसील स्तरीय धरना रहा हो चाहे वह कल का सत्याग्रह मौन व्रत रहा हो इन सभी कार्यक्रमों को सभी जनप्रतिनिधियों का पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला और यह कार्यक्रम सफल हुआ इसके लिए जिला संगठन आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाली तमाम विधानसभाओं में  पूर्व सांसद तूफानी सरोज जी के नेतृत्व में जितने भी कार्यक्रम हुए बड़े ही सराहनीय है समाजवादी पार्टी ने  उत्तर प्रदेश में हो रहे बेटियों के साथ हैवानियत किसानों की समस्याएं बेरोजगारी कानून व्यवस्था को लेकर के जो भी प्रदर्शन किया वह सराहनीय रहा और जनता के बीच में यह संदेश देने में समाजवादी पार्टी सफल रही कि सपा ही जनता की सच्ची हितैषी है ।
उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने मल्हनी विधानसभा का चुनाव चुनौती के रूप में है और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम पुनः मल्हनी उपचुनाव में सपा का परचम लहरायेगे हमारे तमाम बूथ व सेक्टर के सदस्य व प्रभारी हमारे सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण को विधानसभा में  उनकी योग्यता अनुसार उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और मुझे विश्वास है कि हमारे सारे समाजवादी साथी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से मल्हनी उपचुनाव को हम पुनः जीतकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तोहफे के रुप में देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एम एल सी लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि मल्हनी विधानसभा का चुनाव पूरी समाजवादी पार्टी के लिये चुनौती है। सपा के हरल साथी को लगकर हर एक बूथ पर बिजय हांसिल करना होगा तभी हम अपने नेतृत्व को अपनी उपयोगिता को साबित कर सकेंगे। उन्होंने सपा के युवा टीम से अपील किया कि पूरे तन मन के साथ लग कर इस चुनौती का सामना करते जीत का सेहरा अपने सर बांधने का काम करें। बैठक को पूर्व सांसद तूफानी सरोज , डॉक्टर के पी यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल आदि लोगों ने सम्बोधित करते हुए अपने संबोधन में उपचुनाव की जिम्मेदारी को पूरी तरह से निर्वहन करने का संकल्प दोहराया
अंत में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे के असामयिक निधन वरिष्ठ नेता बांके लाल शर्मा जी की धर्मपत्नी और जिया लाल विश्वकर्मा  की माता जी के निधन पर दो मिनट का मौन व्रत रखकर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद पप्पू रघुवंशी, रमापति यादव, पूनम मौर्या, यशवंत यादव डॉ जितेंद्र कुमार यादव लालचंद यादव लाले, आरिफ हबीब, रत्नाकर चौबे,शाहनवाज खान शेखू,मनोज मौर्य लाल मोहम्मद राईनी, मालती निषाद, शबनम नाज फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्ष गण क्रमशः  शिवजीत यादव, भानु मौर्य, गुड्डू सोनकर तथा  राकेश यादव संघर्ष यादव डॉक्टर सरफराज कमालुद्दीन अंसारी अनवारुल हक़ गुड्डू, चंद्र प्रकाश मिश्र जयप्रकाश प्रिंसु , दीपक गोस्वामी गजराज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील