चुनाव के दौरान सुभासपा में भाजपा की सेंध मारी, 30 सदस्यों को बनाया भाजपायी



जौनपुर। जनपद में मल्हनी विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव में भाजपा के नेताओं ने जातीय समीकरण बैठाने के लिये सुभासपा में सेंध मारी करते हुए इस पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं को भाजपा का पट्टा पहना कर भाजपायी बना दिया है। इसका कितना लाभ पार्टी को मिलेगा यह तो मतदान के बाद साफ होगा लेकिन पार्टी अभी इसको भुनाने में जुटी हुई हैं। 
इस अभियान में आज मल्हनी विधानसभा के चुनाव प्रभारी और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 30  कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया, शामिल होने वालो को शपथ दिलाया कि वह भाजपा के प्रत्याशी को जिताने में कोई भी कोर कसर अपनी तरफ से नहीं छोड़ेंगे। उक्त अवसर पर शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का नाम क्रमशः महाराष्ट्र राज्य के महासचिव दीपलाल राजभर, जिला प्रमुख महासचिव संत प्रसाद सिंह, मुन्ना लाल निषाद, रामबली मौर्य, तिलक राज पटेल, सुनील कुमार पटेल, राम शिरोमणि धीवर, जिला मीडिया प्रभारी हरी लाल राजभर, जिला सदस्य जिलों के नाम सुखराज चौहान भैया लाल मौर्य महेंद्र पटेल शीतल चंद्र पटेल रवि कांत पटेल, विधानसभा अध्यक्ष फूलचंद बनवासी  शुभम अग्रहरी विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश राजभर अशोक कुमार राजभर रतन लाल राजभर बाबू राम राजभर विधानसभा महासचिव पंकज राजभर विधानसभा सचिव लाल बहादुर निषाद ब्लॉक अध्यक्ष रमापति चौहान हीरालाल चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष दुर्जन चौहान राज कपूर राजभर ब्लाक महासचिव खरवार राजभर शिवराज शर्मा शेषराज पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील