विश्वविद्यालय परिवार ने कोविड-19 से सुरक्षा का लिया संकल्प
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के सरस्वती सदन में शुक्रवार को कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा जारी शपथ ली गई | इस अवसर पर कुलपति जी ने कहा कि इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए सिर्फ सावधानी और बचाव की जरूरत है । हमें स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और अपने साथ- साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होंने कहा मास्क और सेनिटाइजर को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी का ध्यान रखें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी, कुलसचिव सहायक कुलसचिव, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।
Comments
Post a Comment