मल्हनी उपचुनाव: नामांकन हेतु 16 प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गये नामांकन पत्र, दाखिला एक भी नहीं
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव हेतु नामांकन के प्रथम दिन जहां किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया वहीं पर नामांकन पत्रों की खरीद किया गया है। इस क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश प्रजापति द्वारा दो सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से अजय कुमार शर्मा द्वारा एक सेट, राष्ट्रीय समाज पक्ष के बृजेश कुमार द्वारा एक सेट, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिव के पलक धारी द्वारा तीन सेट, निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी मोहन सहाय द्वारा एक सेट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के श्याम बहादुर द्वारा दो सेट,
निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह द्वारा दो सेट, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से शोभनाथ केवट द्वारा एक सेट, बहुजन समाज पार्टी जय प्रकाश दुबे द्वारा तीन सेट, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नवीन कुमार द्वारा दो सेट, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लकी यादव द्वारा चार सेेट, निर्दलीय प्रत्याशी कृपा शंकर सी पांडेय द्वारा एक सेट, निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा यादव द्वारा दो सेट, भारतीय समता समाज पार्टी के विजय कुमार प्रजापति द्वारा एक सेेट, निर्देलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह द्वारा एक सेट तथा भारतीय मानव समाज पार्टी के जीत लाल निषाद द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा गया है।
Comments
Post a Comment