15 अक्टूबर को हैन्डवास डे पर होंगे विविध कार्यक्रम
जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर 2020 को समस्त कार्यालयों में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर साबुन के साथ हैंडवाशिंग के प्रदर्शन का कार्यक्रम 10ः00 से 12ः00 के मध्य लोगों को समूह में मास्क के उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जाएगा।
कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में विभिन्न अवसरों पर ऐसे भोजन के पहले नाक, मुहं एवं आंखों को छूने के बाद खासनें एवं छीकने के बाद, शौच के बाद एवं शौचालय के उपयोग के पश्चात सभी को हाथ साबुन और पानी से हाथ धोने की गतिविधियां अपनाने के संबंध में व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया जाएगा।
प्रत्येक लेबर रूम, पीएमसी वार्ड के वास बेसिन और हैण्डवासिन स्टेशन को कोहनी से संचालित नल लगाने एवं साबुन की आपूर्ति के साथ कार्यात्मक बनाया जाए। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी-रिसेप्शन क्षेत्र में नो-टच/फुट ऑपरेटेड हैंडवाशिंग यूनिट स्थापित की जाए। विभिन्न सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध प्रचार प्रसार की सामग्री का उपयोग करते हुए जनमानस को जागरूक करने का निर्देश दिया।
समस्त चिकित्सा इकाइयों में सेवा प्रदाताओं का हैंड हाइजिन विषयक प्रशिक्षण हैंडवास का प्रदर्शन, हैंड हाइजीन विषयक पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को नामित किया गया है।
Comments
Post a Comment