इन्टर पास इन छात्रों को मिलेगी स्कालरसिप आन लाइन फार्म भराये प्रधानाचार्य


जौनपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2020 में विज्ञान वर्ग में 334/500 अंक प्राप्त, वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक प्राप्त तथा मानविकी वर्ग में 304/500 अंक प्राप्त ऐसे मेधावी छात्र/छात्राओं जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत है। 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार
छात्र/छात्राओं को विज्ञान वर्ग ग्रुप बी, वाणिज्य वर्ग ग्रुप सी एवं मानविकी वर्ग ग्रुप ए को क्रमशः 3ः2ः1 के अनुपात में छात्रवृत्ति प्रदान
की जाएगी। ऐसे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख वर्ष से अधिक न हो, साथ ही पूर्व वर्ष 2016, 17, 18 एवं 19 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु उक्त वेबसाइट पर आवेदन भरे। छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र मान्य होंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य पात्र  छात्र - छात्राओं का विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट स्कालरसीप डाट जीओवी डाट इन scholarships.gov.in पर उपलब्ध है। उसकी जानकारी सभी छात्र/छात्राओं को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,