भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

 
जौनपुर। जिला अस्पताल जौनपुर में भाजपा  शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के अध्यक्षता में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के प्रथम दिन आयोजित  रक्तदान शिविर में लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें ।इस शिविर में 71 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।  नियमित रूप से रक्तदान करने वालों में कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है, ब्लड डोनेट करने से शरीर में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की क्षमता भी बढ़ती है। उक्त अवसर जिलामंत्री अभय राय, डीसीएफ चेयरमैन धनञ्जय सिंह,जिला कार्यसमिति सदस्य भूपेन्द्र पाण्डेय, जिला महामंत्री भाजयुमो अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अम्बरीष पंकज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो सौरव सिंह बनकट, विजय कश्यप, जिला संयोजक भाजयुमो अखिल सिंह,आर्यन सिंह, दीपांशु उपाध्याय, वीरेंद्र जायसवाल ईशान राम जायसवाल, रितेश सिंह, आलोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार