नई शिक्षा नीति लागू करने से पहले आमजन को जोड़ कर जानकारी दिया जाये




जौनपुर। देश में लागू नई शिक्षा नीति के बिषय  में आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित राज्यपाल का आनलाइन वर्चुअल सम्मेलन का आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट के एनआइसी कक्ष में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें नई शिक्षा नीति से आम जनमानस को जोड़ने के प्रयास पर बल दिया गया। दोपहर लगभग 12.30 बजे वर्चुअल सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें देश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को जोड़ा गया था। इसमें राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद बारी-बारी से हर राज्य के राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया कि पूरे देश से नई शिक्षा नीति को लागू करने से पहले दो लाख लोगों का सुझाव लिया गया। इसमें शिक्षाविद्, राजनेता, नौकरी पेशा, आमजन, छात्रों के विचार शामिल रहे। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद आने वाली चुनौतियों का सामना किस प्रकार करें, इसको भी देखना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय व कालेज स्तर पर अधिक कार्यक्रम करके आमजन को जोड़कर जानकारी दें। इस मौके पर कुलपति निर्मला एस मौर्य, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, डा.केएस तोमर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,