तीन किमी सम्पर्क मार्ग निर्माण में मानक की अनदेखी


जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के डोभी ब्लॉक स्थित ब्रााहृणपुर गांव में हो रहे तीन किमी सम्पर्क मार्ग के निर्माण में मानक की अनदेखी हो रही है। इस बारे में शिकायत गांव के ही रामआसरे सिंह, विजय सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह समेत कई लोगों ने एसडीएम व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से की।
यह मार्ग बजरंगनगर से कोइलारी जाने वाली सड़क से लिंक है और दूसरे छोर पर कंजहित बरडीहा मार्ग में जाकर मिलता है। पीडब्ल्यूडी के अधीन बन रही इस सड़क में ठेकेदार ने तमाम किसानों के खेत से जबरन मिट्टी उठायी। अपने-अपने परिचितों का भरपूर ख्याल रखा। शिकायत के बाद एसडीएम ने गांव में ही लगभग 40 मीटर के विवादित स्थल की पैमाइश करा दी और इसकी रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को देते हुए निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसके बावजूद ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है।
‐---------------------------------------------------------
विधायक ने भी बेहतर निर्माण की बात कही
जौनपुर। केराकत विधायक दिनेश चौधरी के पास भाजपा नेता संजय सिंह, रामआसरे सिंह, शैलेश समेत आधा दर्जन लोगों ने इस समस्या संबंधित जानकारी दी। इसी आधार पर विधायक श्री चौधरी ने एसडीएम, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से कहा कि बिना विवाद के सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।
-----‐----------------------------------------------------
नंदन कंस्ट्रक्शन के जरिए हो रहे इस निर्माण कार्य में मानक का ध्यान रखने को लोगों ने सबसे पहले ठेकेदार शैलेंद्र सिंह को जानकारी दी, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, बल्कि अपने परिचितों के जरिए सड़क की चौड़ाई आदि को लेकर विवाद अलग से पैदा करा दिया। इसके चलते सड़क लगभग 40 मीटर नहीं बन पायी है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई