सिद्दीकपुर जमुआही मार्ग आज से हुआ शहीद राजेश सिंह मार्ग मंत्री गिरीश चन्द यादव के किया लोकार्पण




 जौनपुर । आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री  गिरीश चंद्र यादव,एवं  पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं शहीद राजेश सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में सिद्धीकपुर से जमुआही मार्ग का नामकरण शहीद सैनिक राजेश सिंह मार्ग किया गया। 
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि देश की सेवा में जिस व्यक्ति अपने प्राणों का न्योछावर कर दिया उसके लिए जितने कार्य किये जायें वे कम है। उन्होंने कहा कि आज से इस मार्ग को शहीद सैनिक  राजेश सिंह मार्ग के नाम से जान जायेगा, यही शहीद राजेश सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिया कि शहीद के गांव में अविवादित जगह चिन्हित कर शहीद की प्रतिमा लगाये । पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनी सड़क में गड्ढे हो गए हैं , जिस पर आरईएस को 15 दिन भीतर सड़क को ठीक कराने का निर्देश दिया शहीद राजेश सिंह के पिता ने कहा कि मेरा बेटा सिर्फ मेरा बेटा नहीं था बल्कि वह देश का बेटा था, जिसने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि  उनकी हार्दिक इच्छा है कि उनके शहीद  पुत्र का नाम हमेशा जीवित रहे। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी, अजय सिंह , मनीष श्रीवास्तव  सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील