जेल में बन्दियों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी संवैधानिक जानकारियां


 जौनपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, द्वारा बन्दियों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक, संवैधानिक एवं बन्दियों के अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी। 
गरीब, असहाय एवं अक्षम व्यक्तियों को अधिवक्ता प्रदान कर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाने वाली योजना के बारे बताया गया साथ ही साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री, साफ-सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था तथा काढ़ा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
 इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार वर्मा अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार