योगी राज में दरिंदों के सामने हार गयी हाथरस की बेटी,दुषकर्मियों पर कानून का शिकंजा कब ? - पंकज सोनकर



जौनपुर। हाथरस चंदपा की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों नें जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कचहरी रोड जौनपुर पर कैंडल मार्च निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सामुहिक बलात्कार की शिकार हुई चंदपा की बेटी के साथ हैवानियत करने वालों को तत्काल फांसी पर लटकाने की मांग की। पैदल मार्च में सम्मिलित कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ने कहा कि हाथरस,थाना-चंदपा के दलित समाज की बेटी के साथ हैवानो ने सामूहिक दुष्कर्म किया, उसकी जीभ काटी, गर्दन मरोड़कर हड्डी तोड़ डाली। यह घटना पिछले कई वर्षों में सबसे बर्बर और नृशंस तरीके से हैवानियत की घटनाओं में से एक रही है‌। उन दरिंदो के अलावा सरकार और प्रशासन ने मिलकर इस मासूम बच्ची की जान ली है। इतनी गंभीर हालत होने पर भी पीड़िता को 14 दिन तक अलीगढ़ के अस्पताल में क्यों रखा गया? सोमवार को दिल्ली आने पर पीड़िता को एम्स में बेड क्यों नहीं मिला।उत्तर प्रदेश में न्याय की ज़बान काट दी गयी है और महिला सुरक्षा का गला घोंट दिया गया है। सरकार ऑपरेशन दुराचारी पर अपनी पीठ थपथपा रही है और इसे अपने प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग कर रही है। प्रताड़ित, पीड़ित समाज योगी जी को माफ नही करेगा।उक्त अवसर पर प्रमुख से नन्दलाल गौतम,प्रेमचन्द्र गौतम, गिरधारी लाल गौतम,नगई राम गौतम,अरबिंद भारती, युवराज निगम, लालबहादुर राम आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार