डाक विभाग को निजी करण के विरोध में हेड पोस्ट आफिस पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन


जौनपुर। केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज जनपद जौनपुर ईकाई के कर्मचारियों ने हेड पोस्ट आफिस कार्यालय के बाहर संघ के स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। 
इस अवसर पर भारत सरकार को एक मांग पत्र भेजा गया जिसमें मांग की गयी कि विभाग का निजी करण करने की योजना बन्द किया जाये। साथ ही सरकार अपने आदेश 30 साल की सेवा अथवा 55 साल की आयु के पश्चात सेवानिवृत्ति को तत्काल वापस ले और एन पी एस आदेश की वापसी करे। साथ ही चेतावनी भी दिया कि सरकार ने यदि कर्मचारियों की मांगो को गम्भीरता से नहीं लिया तो इसका परिणाम भयंकर हो सकता है। 
विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मंडलीय सचिव तृतीय कर्मचारी राम उजागिर यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार अब कर्मचारी विरोधी गतिविधियों मे लिप्त होती जा रही है। लेकिन कर्मचारी संघ ने भी फैसला कर लिया है कि सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। हरिशंकर यादव मण्डलीय सचिव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कहा कि कर्मचारी कभी भी हार नहीं मानेगा। सरकार को चाहिए निजी करण के मसले पर विचार करते हुए कर्मचारियों के हित को ध्यान में रख कर अपने निर्णय मे बदलाव करे। सरकार यदि हमारी मांगो को गम्भीरता से नहीं लिया तो जो बिषम परिणाम होगा उसके लिए खुद सरकार ही जिम्मेदार होंगी। 
इस अवसर पर अध्यक्ष सभाजीत पाल,राजेश सिंह ग्रामीण डाक सेवक संघ, सुशील वर्मा संगठन मंत्री ने भी अपने विचार रखते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?