आधार कार्ड बनवाने के लिए हेड पोस्ट आफिस पर उमड़ी भीड़ ने तोड़ा शोसल डिस्टेन्सिंग का नियम



जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित प्रधान डाक घर पर आज नया आधार कार्ड  बनवाने एवं संशोधन करवाने के लिए लगी लम्बी कतार ने यह संकेत दिया है कि आधार कितना जरूरी हो गया है।  प्रधान डाकघर में काफी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। आज प्रातः  4 बजे भोर से ही भीड़ लगना शुरू हो गयी और भीड़ सायं काल 4बजे तक आधार बनवाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आयी है। भीड़ ने सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंन्सिंग की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा कर रख दिया था । बिना मास्क लगाये लोग एक दूसरे से सटे म खड़े नजर आये । देखा गया कि आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन के लिए  प्रधान डाकघर में भोर से ही लंबी लाइन लग गई। दूर-दराज क्षेत्रों से आये हुये लोगों में कोरोना वायरस का भय नहीं था। प्रधान डाकघर से लेकर नगर पालिका परिषद तथा अटाला मस्जिद तक लंबी लाइन लगी हुई थी। वहीं पोस्ट मास्टर सभाजीत पाल व मंडलीय सचिव हरिशंकर यादव ने अपने सहयोगियों सहित राज कॉलेज चौकी पुलिस के सहयोग से आधार फॉर्म का वितरण करवाया। आज की भीड़ में आधार संशोधित कराने वालों की बड़ी तादात से साफ हो गया कि कार्ड बनाने में सरकारी स्तर से भारी गलतियाँ किया गया है।


Comments

  1. जौनपुर जिला प्रशासन अभी सो रही है।
    कि आधार कार्ड बनाने के लिए सभी बैंक व उप डाकघरों को निर्देशित करें।
    जब कोई बड़ी घटना घटेगी तभी प्रशासन जागेगी।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील