सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन - कांग्रेस

पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयन्ती पर 
 जौनपुर।  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंती पर विगत वर्ष से  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उसी क्रम में  इस वर्ष भी 13-14 सितंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सभी फ्रंटल अध्यक्षों ने मीडिया से मुखातिब हो कर प्रतियोगिता के संदर्भ में आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला । सभी लोगों ने संयुक्त रुप से बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के सशक्तिकरण की यात्रा से जुड़े 60 सवालो का जवाब 30 मिनट में देना होगा। विगत वर्ष 5 लाख युवाओं ने इसमें भाग लिया था। इस वर्ष यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी जिसमें अब तक 2 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। प्रतियोगिता में इनाम स्वरूप हर जिले में लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल वह अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष शिखर द्विवेदी एवं विधि विभाग अध्यक्ष राजन तिवारी, सेवादल अध्यक्ष तालुकार दुबे एवं जिला अध्यक्ष  फैसल हसन तबरेज, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने भाग लिया। वार्ता के दौरान मुफ्ती हाशमी मेहंदी, मुकेश पांडे, सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह, अनिल सोनकर, बब्बी खान, ऋषिकेश सिंह, सृजन सिंह, इकबाल, तौकीर खान , मोहम्मद अतीक आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |