एमबीए में एग्रीबिजनेस से बढ़ेगा रोजगार - डा रमेश चन्द यादव
जौनपुर। कृषि भवन के सभागार में बीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए में कृषि के छात्रों को प्रमाणपत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र अब उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की मांग कर रहा है। अगर आपकी दिलचस्पी फूड कमोडिटी बिजनेस, इनपुट सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एग्रीकल्चरल फाइनेंस, फूड प्रोसेसिंग और रुरल डेवलपमेंट में है तो आप एग्रीबिजनेस से जुड़ी पढ़ाई कर सकते हैं।
अब कृषि उत्पादन के व्यवसायीकरण, प्राइस प्रमोशन, प्रोसेसिंग और क्वालिटी स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए उच्चस्तरीय टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल योग्यता की जरूरत होती है, जिससे ग्लोबल मार्केट में जगह बनाई जा सके। एग्रीबिजनेस में एमबीए की डिग्री इस फील्ड में कदम जमाने में आपकी मदद कर सकती है। एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट एग्रीबिजनेस में वे तमाम गतिविधियां शामिल होती हैं, जो विशिष्ट वस्तुओं और नेचुरल फाइबर्स की सप्लाई में योगदान देती हैं।
इसके लिए पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तरप्रदेश , बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तरप्रदेश , इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, बीकानेर, राजेन्द्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बिहार आदि संस्थानों से आप पढ़ाई कर सकते हैं। विगत छः जुलाई से सात सितम्बर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर प्रोजेक्ट तैयार कर प्रशुक्षु छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस मौके पर शालू कुमारी, वन्दना कुमारी, शशिराज, पंकज कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment